Welcome To Central SKill Education |CSE|

Welcome To Central SKill Education |CSE|
RS-CIT |CCC| BCC| TALLY ERP-9 | O’LEVEL

What is Computer in Hindi Language RS-CIT NOTE



COMPUTER शब्द उत्पति लैटिन भाषा के  COMPUTE शब्द से हुई है जिसका अर्थ है गणनां करना 

Definition : - " Computer एक Electronic सयंत्र हैं , जो संख्यात्मक या तार्किक आंकड़ों को तीव्र गति से , सटीकता के साथ संचित , नियंत्रित एवं संसाधित कर सकता है

 इसी कारण से Computer को गणना करने वाली मशीन माना गया हैं । परन्तु आधुनिक युग में इसका कार्य क्षेत्र काफी विस्तृत और व्यापक हो गया हैं इसलिए हम इसे ' संगणक ' या ' अभिकलित्र ' भी कह सकते हैं ।

 वर्तमान युग में Computer ने सीखने की प्रक्रिया को भी बढ़ाया हैं । StudentsClass में ही नहीं बल्कि जब वह यात्रा कर रहा हैं , या PC ( Personal Computer ) के साथ House पर बैठ कर भी पढ़ सकता हैं ।

Internet Technology से हर व्यक्ति के दरवाजे पर सभी जानकारी लाना संभव हुआ हैं । लोग अब पूछताछ , बैंकिंग , शॉपिंग , और कई और अधिक कार्यों के लिए Computer का उपयोग कर रहे हैं । 

अब हम सूचना Super Highway के एक युग से गुजर रहे हैं जहां सभी प्रकार की Information सिर्फ Computer के एक Button पर Click करके उपलब्ध की जा सकती हैं ।

 वर्तमान कंप्यूटर पर एक नजर डालते हैं । 

इसमें निम्न Parts होते हैं - 

1.CPU - यह Computer का Brain कहलाता हैं । 

2. Monitor - Computer पर Display का कार्य Monitor के द्वारा किया जाता हैं , Monitor कई प्रकार होते हैं । जैसे - LDC Monitor , LED Monitor , VDU Monitor . 

3. Keyboard - यह Computer में डाटा जैसे Text , Command etc. करवाने के लिए एक Input Device होता हैं 

4. Mouse - यह एक Pointing Input Device होता हैं जिसके कारण हम कंप्यूटर को आसानी से चला सकते हैं Normal Computers में ऊपर दिए गए चार Parts होने आवश्यक हैं । 

और भी बहुत सारे Parts हम Computer के साथ जोड़ सकते हैं , जैसे - Printer , Speaker , Scanner Etc

हम आशा करते है की है की आप इस नोट्स को अपने RS -CIT  दोस्त  साथ जरूर शेयर करेंगे | 

No comments

Powered by Blogger.