Computer Classification | कंप्यूटर वर्गीकरण | RS-CIT NOTES IN HINDI
कंप्यूटर का वर्गीकरण Computer Classification
आकार, भंडारण क्षमता पर वर्गीकरण classification Bases on Size, Storage
कंप्यूटर वर्गीकरण
1. Classification based on Operating Principles :
इस प्रकार के कम्प्यूटरों को तीन भागों में बांटा गया हैं।
A. Analog Computer : ये कंप्यूटर दवाब , ताप आदि के अनुसार कार्य करते हैं । ये कंप्यूटर डॉक्टर्स के पास होते हैं ।
B. डिजिटल कंप्यूटर :- ये कंप्यूटर अंको के आधार पर कार्य करते है | ये कंप्यूटर व्यवसाय , घर आदि में काम लिए जाते है |
C. Hybrid Computer : ये कंप्यूटर Analog और Digital दोनों कंप्यूटर के द्वारा किये जाने वाले काम करते हैं ।
2. Classification Digital Computer based on size and Storage Capacity and Performance :
इस प्रकार के कम्प्यूटरों को चार भागों में बांटा गया हैं। ( ( Digital Computer )
A. Super Computer : इनकी भंडारण क्षमता , डेटा प्रोसेसिंग इत्यादि बहुत ज्यादा तेज होती हैं । इनका उपयोग वैज्ञानिकों द्वारा किया जाता हैं । पहला सुपर कंप्यूटर 1964 में बनाया गया । इसका नाम -CDC6600 था । Super Computer के उपयोग :
मौसम की भविष्यवाणी
भूकंप की जानकार
और संचार इत्यादि ।
हथियारों के परीक्षण और नाभिकीय हथियारों के प्रभावों को जानने वाले कंप्यूटर -
IBM's Sequoia ( अमेरिका में )
Fujitsu's K Computer ( जापान में )
PARAM Super Computer ( भारत में )
B.MainframeComputer : काफी महंगे और सरकारी संस्थाओ और बिज़्नेस ऑपरेशन के लिए होते हैं । ये कंप्यूटर बड़े कमरे में रखे जाते हैं । और इनको उचित शीतलन के साथ साथ कुछ और भी चाहिए होता हैं । ये बहुत तेज होते हैं । इनका उपयोग शिक्षण संस्थान और इंश्योरेंस कंपनियों में उनके ग्राहकों के डाटा को रखने के लिए किया जाता है ।
कुछ मशहूर मेनफ्रेम कम्प्यूटर्स -
Fujitsu's ICL VME Hitachi's Z800
C.Mini Computer : ये कंप्यूटर छोटे व्यवसाय में उपयोग में लिए जाते हैं । ये सुपर कंप्यूटर जितना शक्तिशाली नहीं होते पर फिर भी ये एक शक्तिशाली मशीन की गिनती में आते हैं ।
कुछ मिनी कम्प्यूटर्स के नाम
K - 202
Texas Instrument TI - 990
SDS - 92
D. Micro Computer : नार्मल हम अपने आसपास माइक्रो कंप्यूटर ही देखते हैं । और ये काफी अच्छे भी होते हैं ।
ये कंप्यूटर 4 प्रकार के होते हैं
Desktop Computer
Laptop Computer
Tablet PC
Handheld ( Smartphone )

No comments