Welcome To Central SKill Education |CSE|

Welcome To Central SKill Education |CSE|
RS-CIT |CCC| BCC| TALLY ERP-9 | O’LEVEL

Benefits of Computer system | कंप्यूटर सिस्टम के लाभ | RS-CIT Notes Hindi

 



Benefits  of  Computer  system | कंप्यूटर सिस्टम के लाभ 

1. कंप्यूटर सिस्टम- परिभाषा :  कंप्यूटर ऐसे उपकरणों से बने होते हैं , जो डेटा को Input करते हैं , प्रोसेस करते हैं और स्टोर करते हैं । आपको डेटा का तो पता ही होगा ( Text , Images , Audio clips , videos Etc. डेटा होता हैं ) कंप्यूटर में डेटा Input Devise ( Mouse , Keyboard , Etc. इनपुट उपकरणों के उदारहण हैं ) के द्वारा इनपुट किया जाता हैं और Computer Memory में स्टोर किया जाता हैं । कंप्यूटर सिस्टम में परिणाम Output Devises ( Monitor , Printer , Plotter Etc. आउटपुट उपकरणों के उदारहण हैं ) के द्वारा दिखाया जाता हैं कंप्यूटर केवल विधुत सकेंतो को ही समझता हैं ।

 कंप्यूटर एक सूचना प्रणाली ( Information system ) का हिस्सा हैं 

सूचना प्रणाली के पांच भाग हैं - डेटा , हार्डवेयर , सॉफ्टवेयर , प्रोसीजर और लोग ।

पीपल ( लोग ) - कंप्यूटर के द्वारा लोग अधिक उत्पाद और प्रभावी बन सकते हैं । जैसे- कुछ टाइम पहले लोग अपने हाथो से राशिद काटते थे , पैसो का लेनदेन भी By Hand ही होता था । परन्तु अब ऐसा नहीं होता हम ऑनलाइन ये सारा काम बहुत आसानी से कर सकते हैं ।

प्रोसीजर - प्रोसीजर नियमो , दिशा निर्देशों का एक समूह होता हैं जिनको पढ़कर हम कंप्यूटर हार्डवेयर & सॉफ्टवेयर का आसानी से प्रयोग कर सकते हैं । जैसे - हमें MsWord सीखने के लिए या तो Youtube पर videos Watch करनी होगी या कोई Book Read करनी होगी ।

 हार्डवेयर - ये वे उपकरण होते हैं जो कंप्यूटर में डेटा को इनपुट करवाने में हमारी मदद करते हैं । हार्डवेयर सॉफ्टवेयर द्वारा नियंत्रित किये जाते हैं । 

सॉफ्टवेयर - ये वे उपकरण होते हैं , जो कंप्यूटर को निर्देश देने में हमारी मदद करते हैं की कंप्यूटर को क्या काम करना हैं । प्रोग्राम्स का समूह या फिर प्रोग्राम्स का दूसरा नाम Software कहलाता हैं । 

डेटा - जो जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं की गई वो डेटा होती हैं ( डेटा- Image , Songs , कोई New Book ) जैसे - हम कोई भी जानकारी इकट्ठा करते हैं तो वो डेटा होती हैं और जब हम उस डेटा तो कहीं परदर्शी करते हैं तो वो डेटा सूचना में बदल जाता हैं ।

2. कंप्यूटर की विशेषताएं :  

1. गति ( speed ) - कम्प्यूटर की स्पीड बहुत जी ज्यादा होती हैं । कंप्यूटर डेटा की एक बड़ी मात्रा को Process करने में कुछ ही सेकण्ड्स का टाइम लेता हैं ।

 2. शुद्धता ( Accuracy ) - कंप्यूटर के द्वारा दिए जाने वाले परिणाम हमेशा सही होते हैं । यदि कंप्यूटर में सही डेटा दर्ज किया गया हैं तो प्राप्त परिणाम भी एक दम सटीक होगा । Computer GIGO ( Garbage in Garbage Out ) के सिद्धांत पर कार्य करता हैं , अर्थात जो हमने कंप्यूटर में फीड किया हैं उसी तरह हमे परिणाम मिलेगा । जैसे हमने कंप्यूटर में 4 + 4 = 9 डेटा फीड किया हैं तो कंप्यूटर उसे 8 नहीं show कर सकता क्योंकि Computer में जो डेटा फीड होता हैं वह उसी के According परिणाम देता हैं ।

 3. उच्च संचयन क्षमता ( High Storage Capacity ) - कंप्यूटर की Memory बहुत विशाल होती हैं । और हम इसमें बहुत बड़ी मात्रा में डेटा को Store कर सकते हैं । इसमें कोई भी जानकारी लम्बे समय तक सुरक्षित रह सकती हैं ।

 4. विविधता - कंप्यूटर किसी एक काम को करने के लिए नहीं बना हैं । इससे हम बहुत सरे काम कर सकते हैं । जैसे बैंकिंग , अस्पताल प्रबंधन , पत्र लिखने और भी बहुत सरे काम हम कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं । 

5. परिशंसीलता ( diligence ) - एक मशीन होने के नाते कंप्यूटर को कभी भी थकान नहीं होती । कंप्यूटर को अगर हम कितना भी काम करवा ले ये शुरू से अंत तक उस काम को उतनी स्पीड में करेगा जितनी स्पीड में करना शुरू किया था ।

6. सिमा ( Limitation ) - जी हाँ कंप्यूटर की भी कुछ सीमाएं हैं । कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं जो की डाटा को ग्रहण करता हैं और परिणाम देता हैं पर ये अपने आप कोई भी काम नहीं कर सकता । ये खुद सोच नहीं सकता इसका IQ ( Intelligent Quotient ) लेवल 0 होता हैं ।

हम आशा करते हैं की आप इस नोट्स को अपने RSCIT दोस्त  के साथ जरूर शेयर करेंगे । 



No comments

Powered by Blogger.